नाग पंचमी में घर में दिखा नाग, देखने वालों की उमड़ी भीड़

उत्तर प्रदेश के हरदोई जिले के कोतवाली देहात थाना क्षेत्र के मोहलिया शिवपाल में एक घर में काला सांप निकलने से हड़कंप मच गया, नाग पंचमी के दिन सांप को देखा जाना शुभ माना जाता है इसलिए देखने वालों की काफी संख्या में भीड़ उमड़ी। सांप निकलने की सूचना पर टड़ियावां क्षेत्र के रहने वाले ऋषि कुमार मौके पर पहुंचे और उन्होंने जहरीले सांप को पकड़कर बोतल में बंद किया, ऋषि कुमार टडियावा ब्लाक के बरखेरिया गांव के रहने वाले हैं कई सालों से जहरीले सांपों को पकड़ कर जंगल में छोड़ने का काम कर रहे हैं। इसलिए इन्हें इलाके के लोग स्नैक मैन के नाम से जानते है। आसपास क्षेत्र में कहीं भी सांप निकलता है तो लोग ऋषि कुमार को फोन करके मौके पर बुलाते हैं और ऋषि जहरीले सांप को पकड़ कर जंगल में छोड़ आते हैं।