पहाड़ में भी सुरक्षित नहीं है बेटियां
पौड़ी जिले में मानवता एक बार फिर से शर्मसार हुई है,पौड़ी से सटे पाबौ ब्लॉक में क्वरंटाइन सेंटर में नाबालिक लड़की के साथ छेड़छाड़ करने का मामला सामने आया है, मामला बीती रात का है जहां पर क्वरंटाइन सेंटर पर एक 24 वर्षीय व्यक्ति द्वारा नाबालिग लड़की के साथ छेड़छाड़ करने का मामला सामने आया है, आरोपी के खिलाफ हुआ पुलिस ने पॉक्सो एक्ट के तहत मुकदमा दर्ज कर लिया है और आरोपी को आज कोर्ट में पेश किया जाएगा। बताया जा रहा है कि आरोपी पीड़ित का रिश्तेदार है जोकि पीड़िता को देहरादून से उसके गांव लेकर आया था मगर देहरादून अन्य जनपद होने के कारण दोनों को ही क्वरंटाइन सेंटर में रखा गया था जहां पर आरोपी ने पीड़िता के साथ छेड़खानी की। मामला संज्ञान के आने के बाद ही तुरंत पुलिस ने आरोपी को रात को ही गिरफ्तार कर लिया। मामले की विवेचना कर आरोपी को वह आज पॉक्सो एक्ट के तहत कोर्ट में पेश किया जाएगा। इससे पहले इससे कुछ दिन पहले ही पाबौ ब्लॉक में ही एक नाबालिग लड़की के साथ बलात्कार करने का मामला सामने आया था यह मामला अभी ठंडा भी नहीं हुआ था कि नाबालिक के साथ छेड़छाड़ का मामला फिर से सामने आ गया। जिससे क्षेत्र में आक्रोश का माहौल है इस घटना ने एक बार फिर से कहीं न कही मानवता शर्मसार कर दिया है आरोपी पीड़ित का रिश्तेदार बताया जा रहा है।