खाने में कोकरोच मिलने से मचा हड़कंप

कोटद्वार में दशहरा मैदान में वाहन चालकों को खाना परोसे खाने में कोकरोच मिलने से हड़कंप मचा। वहीं वाहन चालकों ने खाने को फेंका । और जमकर हंगामा किया। बता दें कि प्रवासियों को घर छोड़ने की ड्यूटी में वाहन लेकर खड़े थे वाहन चालक। वहीं बद्रीनाथ मार्ग स्थित एक होटल से यह खाना आता है। जिससे प्रशासन की लापरवाही उजागार हुई है।