धर्म नगरी ऋषिकेश में भी नहीं थम रहा कोरोना का कहर

उत्तराखंड में भी कोरोना लगातार अपने पैर पसार रहा है और इसी क्रम में आज ऋषिकेश के आशुतोष नगर में एक ओर कोरोना संक्रमित मरिज मिला है। बताया जा रहा है युवक 14 मई को महाराष्ट्र से लौटा था। जिसके बाद युवक में कोरोना संक्रमण के लक्षण मिलने पर युवक की जांच की गई जिसमें युवक कोरोना पॉजिटिव पाया गया। युवक को फिलहाल ऋषिकेश एम्स में भर्ती किया गया है। एम्स के जनसंपर्क अधिकारी हरीश मोहन थपलियाल ने बताया कि युवक मुंबई के होटल आईटीसी मराठा में करीब छह साल से बतौर रिसेप्शनिस्ट कार्यरत है, जो 14 मई को वहां से अपने घर आशुतोष नगर, ऋषिकेश लौटा है व उसके बाद से होम क्वारंटाइन में था। उन्होंने बताया कि स्वास्थ्य खराब होने पर बीते दिवस 16 मई शनिवार को मरीज का सैंपल लिया गया। जिसकी रिपोर्ट पॉजिटिव पाई गई।