*मुश्किल में थे छात्र छात्राएं, महापौर ने बटवाया राशन*

ग्रामीण जनप्रतिनिधियों की सूचना पर खुद राशन लेकर पहुंची मेयर*
ऋषिकेश- नगर निगम महापौर अनिता ममगाई ने कोरोना संकट के चलते मुश्किलों का सामना कर रहे छात्र-छात्राओं तक पहुंचाई राहत सामग्री।कठिन समय में मदद के रूप में खाध्य सामग्री पाकर छात्र-छात्राओं के चेहरे खिल उठे।
शनिवार की दोपहर मध्य प्रदेश से आकर गढी श्यामपुर में स्किल डेवलपमेंट का कोर्स कर रहे छात्र-छात्राओं के के पास राशन सामग्री खत्म होने की सूचना ग्रामीण जनप्रतिनिधियों द्वारा नगर निगम महापौर को दी गई थी। सूचना का संज्ञान लेते हुए महापौर स्वयं सभी छात्रों के लिए आवश्यक राहत सामग्री लेकर उनतक पहुंची और प्रशासन की मदद से उन्हें राशन वितरित किया।इस दौरान आगे भी हर संभव मदद का आश्वासन महापौर द्वारा छात्र छात्राओं को दिया गया।
महापौर ममगाई ने जानकारी देते हुए बताया कि लाँकडाउन का पीरियड लम्बा खिचने से लोगों की मुश्किलें बड़ रखी है।कमजोर तबके के साथ मध्यमवर्गीय लोग भी परेशान हैं।उनतक हर आवश्यक मदद पहुंचाने के लिए निगम प्रशासन लगातार जुटा हुआ है।उन्होंने बताया आज ग्रामीण जनप्रतिनिधियों ने सूचना दी थी कि गढी श्यामपुर में करीब दो दर्जन छात्र छात्राओं के पास लाँँकडाउन के चलते पैसे खत्म हो चुके हैं।उनके पास राशन भी समाप्त है।सूचना का संज्ञान लेकर उनतक आवश्यक राशन पहुंचा दिया गया। इस दौरान जिला पंचायत सदस्य रीना रांगढ,ग्राम प्रधान विजय जेठूड़ी,रमन रांगढ, मंजीत राठौर आदि भी मोजूद रहे।
Thanks for finally talking about >*मुश्किल में थे
छात्र छात्राएं, महापौर ने बटवाया राशन*
– Gadhkumo news <Loved it!