क्वारंटीन सेंटर में वृद्धा की मौत

क्वारंटीन सेंटर में वृद्धा की मौत।
धुमाकोट तहसील क्षेत्र के पिपली भटिंडा का है मामला।
गांव के मिलन केंद्र में क्वारंटीन थी महिला।
शुक्रवार शाम 7 बजे करीब तबियत बिगड़ने पर हुई मौत।
दिल्ली से 23 मई को अपने गांव लौटी थी 72 वर्षीय ठगुली देवी पत्नी चंदन सिंह।
वृद्धा की मौत का कारण हृदय गति रूकना बताया जा रहा है।
बताया जा रहा है मृतका हृदय रोग से पीड़ित थी।