विश्व पर्यावरण दिवस पर सीएम त्रिवेंद्र सिंह रावत ने दी प्रदेशवासियों को बधाई

देहरादून– विश्व पर्यावरण दिवस के अवसर पर उत्तराखंड के मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत ने प्रदेशवासियों को पर्यावरण की बधाई दी। इस मौके पर सीएम त्रिवेंद्र सिंह रावत ने सीएम आवास पर वृक्षारोपण किया और साथ ही पर्यावरण को सुरक्षित रखने का संकल्प भी लोगों को दिलवाया। मुख्यमंत्री ने कहा कि पर्यावरण संरक्षण की दिशा में उत्तराखंड का महत्वपूर्ण योगदान है । प्रदेश के 60 प्रतिशत से अधिक भूभाग पर फैली वन संपदा को और अधिक सुरक्षित और संरक्षित रखने के लिए सरकार संकल्प बध है। साथ ही सीएम ने प्रदेशवासियों से अपील की कि वे अपने घर और आसपास के इलाके को साफ- सफाई रखें और वृक्षारोपण जरूर करें।