चट्टान के मलबे के नीचे दबे दो मजदूर एक की मौत एक गंभीर रूप से घायल

परखाल मोटर मार्ग पर पालछूनी के पास सड़क चौड़ी करण के दौरान पहाड़ी से गिरी चट्टान के चपेट में आने से दो लोग मलवे मे दब गए। जिस मे एक की मौत हो गई है,एक घायल हो गया।
प्राप्त जानकारी के अनुसार जेसीबी से सड़क चौड़ीकरण का कार्य किया जा रहा था, लेकिन एकाएक पहाड़ी से मलवा गिरा, जिस की चपेट मे दो ब्यक्ति आ गए। जिन्हे मौके पर खड़े लोगों द्वारा चिकित्सालय ले जाए गया। जहां उपचार के दौरान एक की मौत हो गई, जब कि एक की स्थिति गंभीर बनी हई है।