ऋषिकेश महापौर ने कोरोना वारियर्स चुने जाने पर कर्मचारियों अधिकारियों पार्षदों व शासन का आभार प्रकट किया
डीएम डॉक्टर आशीष कुमार श्रीवास्तव ने बताया कि लॉकडाउन के दौरान महापौर और नगर निगम प्रशासन के द्वारा समूचे क्षेत्र में बेहतर तरीके से सफाई और सेनेटाइज़ेशन का कार्य कराया गया है ।।
लॉकडाउन के दौरान बेहतरीन सफाई व्यवस्था और सैनिटाइजेशन जैसे कार्य को निपुणता से संपन्न कराने पर जिलाधिकारी देहरादून में ऋषिकेश महापौर अनीता ममगाईं को कोरोना वॉरियर्स घोषित किया है ।।।
कोरोना वॉरियर्स चुने जाने पर महापौर अनिता ममगाईं ने नगर निगम के समस्त कर्मचारियों अधिकारियों व पार्षदों का आभार प्रकट किया उन्होंने इसके लिए शासन व प्रशासन का भी धन्यवाद किया ।।
इस पर उन्होंने बताया कि अब उनकी जिम्मेदारी और भी अधिक बढ़ गयी है और सभी को और मेहनत से जनसेवा में लगना है ।।।