बारिश होने से उमस भरी गर्मी से राहत भी तो कहीं आफत भी
हल्द्वानी: नैनीताल के हल्द्वानी और इसके आस-पास के इलाकों में आज सुबह से रुक-रुक कर बारिश हो रही है. उधर मौसम विभाग ने कुमाऊं मंडल में अगले तीन दिनों तक भारी बारिश की चेतावनी जारी की है. बारिश के कारण नौकरी पर जाने वाले लोगों को काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है. वहीं, पिछले कई दिनों से उमस भरी गर्मी ने स्थानीय लोगों को परेशान कर दिया था. ऐसे में बारिश होने से लोगों ने काफी राहत महसूस की है मौसम विभाग ने संभावना जाताई है कि कुमाऊं मंडल के पहाड़ी और मैदानी क्षेत्रों में अगले तीन दिनों तक भारी बारिश होगी. हल्द्वानी में एक तरफ सुबह से हो रही बारिश ने गर्मी से जूझ रहे लोगों को काफी राहत पहुंचाई है, तो वहीं बारिश के कारण शहर की सड़कों पर जगह-जगह जल भराव की स्थिति उत्पन्न हो गई है. इसके चलते राहगीरों को काफी मुश्किलों का सामना करना पड़ रहा है. चौराहों पर जाम की वजह से गाड़ियों की लंबी कतार साफ देखी जा सकती है

आंदोलनकारियों के सपनों के अनुरूप हो रहा है राज्य में सड़कों का विस्तार
‘कृषक सम्मेलन’ में कृषि के क्षेत्र में उत्कृष्ट कार्य करने वाले किसानों वा लखपति दीदीयों को किया सम्मानित
राजमिस्त्री हत्याकांड प्रकरण से हरिद्वार पुलिस ने किया खुलाशा
थाना धुमाकोट पुलिस टीम द्वारा आबकारी अधिनियम से सम्बन्धित 01वारण्टी को किया गिरफ्तार
गुजरात में आयोजित राष्ट्रीय एकता दिवस समारोह में किया प्रदेश का प्रतिनिधित्व