ट्यूशन फीस माफूी करने की मांग को लेकर अभिभावकों ने एसडीएम को सौंपा ज्ञापन
जहां एक तरफ देश के साथ—साथ प्रदेश में भी कोरोना का ग्राफ लगातार तेजी से बढ़ रहा है। तो वही दूसरी तरफ इस कोरोना महामारी से हुए लॉकडाउन से लोगों पर रोजी रोटी का संकट पैदा हो गया है। आलम यह है कि कई लोगों पर न तो खाने के पैसे है तो कई ऐसे लोग भी है जो कोरोनाकाल में अपनी नौकरी गवा दी चुके हैं। वही बात करें पर्यटन नगरी मसूरी की तो इस कोरोनाकाल के चलते अभिभावकों पर भी इसका गहरा असर पड़ा है आॅनलाइन पढ़ाई के साथ ही स्कूल फीस के चलते उनपर दोहरा बोझ पड़ गया है। जिसको देखते हुए अभिभावकों ने उपजिलाधिकारी मसूरी को फीस माफी को लेकर ज्ञापन दिया गया। अभिभावकों का कहना है कि लॉकडाउन के चलते सभी अभिभावकों के सामने आर्थिक तंगी आई है और अब रोजगार भी नहीं है जिससे वे बच्चों की फीस देने में असमर्थ है। उन्होंने उपजिलाधिकारी को ज्ञापन देकर तीन महीने की ट्यूशन फीस माफी करने की मांग की है।

आंदोलनकारियों के सपनों के अनुरूप हो रहा है राज्य में सड़कों का विस्तार
‘कृषक सम्मेलन’ में कृषि के क्षेत्र में उत्कृष्ट कार्य करने वाले किसानों वा लखपति दीदीयों को किया सम्मानित
राजमिस्त्री हत्याकांड प्रकरण से हरिद्वार पुलिस ने किया खुलाशा
थाना धुमाकोट पुलिस टीम द्वारा आबकारी अधिनियम से सम्बन्धित 01वारण्टी को किया गिरफ्तार
गुजरात में आयोजित राष्ट्रीय एकता दिवस समारोह में किया प्रदेश का प्रतिनिधित्व