जान जोखिम में डालकर उफनती कोसी नदी को पार करने को मजबूर ग्रामीण

नैनीताल — नैनीताल जिले के दूरस्थ क्षेत्रों में लोगों की मुश्किलें कम होने का नाम नहीं ले रही है। बरसात में बेतालघाट के तहसील में उफनती कोसी नदी को पार कर रोजमर्रा की जरूरतों को पूरा करने के लिए स्थानीय लोगों को जान जोखिम में डालनी पड़ रही है। ये सफर इतना खौफनाक है कि पल भर में इन लोगों की जिन्दगी मौत में बदल सकती है। ये तस्वीरें रोपा गाँव की है, देखिये तेज नदी की धाराओं में कैसे ग्रामीण एक दूसरे का हाथ पकड़कर नदी को पार कर रहे है। ग्रामीण जानते है कि ये मौत का सफर है लेकिन सालों से पूल की मांग करते करते अब ये इनकी जिंदगी का हिस्सा बन गया है।