भाजपा विधायक महेश नेगी के खिलाफ महिला द्वारा यौन शोषण के मामले में अब आप ने भी राज्य सरकार पर उठाए सवाल
देहरादून के आम आदमी पार्टी प्रदेश कार्यालय में प्रदेश प्रवक्ता रजिया बैग के अध्यक्षता में प्रेस वार्ता हुई। इस दौरान पार्टी के कई कार्यकर्ता मौजूद रहे। मीडिया से बातचीत में रजिया बैग ने बताया कि भाजपा विधायक महेश नेगी के खिलाफ महिला द्वारा यौन शोषण का आरोप लगाया गया है जिसको लेकर अब तक विधायक के खिलाफ कोई कार्रवाई नहीं की गई है। उन्होंने बताया कि बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ का नारा देने वाली सरकार में बेटियां सुरक्षित नहीं है। वही जवाब में भाजपा प्रदेश प्रवक्ता विपिन कैंथोला का कहना है कि विधायक महेश नेगी द्वारा पूरी तरह जांच में सहयोग किया जा रहा है और पाए गए दोषी के खिलाफ कड़ी से कड़ी कार्रवाई की जाएगी।