राजनीति की भेंट चल रहा राजकीय प्राथमिक विद्यालय
लक्सर क्षेत्र के खानपुर विधानसभा के करणपुर गाँव मे बना राजकीय प्राथमिक विद्यालय गाँव मे पनप रही राजनीति की भेंट चढ़ गया।और गाँव का यह विधालय तालाब में बदल गया।गाँव के दबंगो ने यह भी नही सोचा की छोटे छोटे बच्चे आखिर कहा पढ़ेंगे।हमने गाँव की इस बड़ी समस्या को लेकर वर्तमान ग्राम प्रधान से बात की तो उन्होंने बताया कि खण्ड शिक्षाअधिकारी खानपुर से लेकर एसडीएम लक्सर जिला शिक्षा अधिकारी हरिद्वार जिलाधिकारी हरिद्वार के साथ शायद ही कोई ऐसा सरकारी दफ्तर होगा। जो शिक्षा विभाग से ताल्लूख रखता हो जहाँ हमने शिकायत ना कि हो लेकिन आजतक कोई कार्रवाई नही हुई।हमने कुछ ग्रामीणों से भी बात की तो उन्होंने बताया कि स्कूल की जमीन पर कुछ दबंग ग्रामीणों ने कब्जा कर रखा है।
और गाँव के कुछ लोगो ने अपने घरों से निकलने वाले पानी का रुख स्कूल की ओर मोड़ दिया है। जिसके चलते राजकीय प्राइमरी स्कूल करणपुर एक तालाब में बदल गया है। हमने राजकीय प्राइमरी स्कूल की इस बदहाली को लेकर लक्सर उपजिलाधिकारी पूरन सिंह राणा से बात की उन्होंने अपने आप को इस पूरे मामले से अनभिज्ञ बताया और कहा यह मामला मीडिया के द्वारा ही मेरे संज्ञान में आया है।इसे तत्काल दिखवाया जाएगा अगर कहीं कोई कमी पाई जाती है।उसे तत्काल दूर कराया जाएगा अब सवाल उठता है।ग्राम प्रधान व प्रधानाचार्य द्वारा दी गई। शिकायत कहां गई या कार्यालय की फाइलों में गम हो गई।या उपजिलाधिकारी किसी राजनीतिक प्रेशर के चलते जानबूझकर इस पर कार्रवाई करने से बच रहे है।