राशन डीलर की मनमानी के चलते भुखमरी की कगार पर 500 परिवार
लक्सर तहसील के अंतर्गत आने वाले मिर्जापुर सादात गांव में राशन डीलर की मनमानी के चलते 500 परिवार भुखमरी की कगार पर पहुंच चुके हैं।गांव वालों का कहना है राशन डीलर ने पिछले 3 महीने से राशन नहीं दिया। इस वजह से गांव के 500 परिवार भुखमरी की कगार पर आ गए हैं। राशन डीलर अपनी मनमानी के चलते राशन बांटने में आनाकानी करता है। वही गांव वालों का आरोप है की राशन डीलर राशन की काला बजारी कर रहा है। इस वजह से उन्हें राशन नहीं मिल पा रहा है। राशन डीलर की बार-बार शिकायत करने पर भी कोई कार्यवाही नहीं हुई। जिसको देखते हुए राशन डीलर की शिकायत लक्सर उप जिलाधिकारी पूरण सिंह राणा से बात की गई।
उन्होंने मांग की गांव में हर परिवार को राशन दिया जाए। जिससे कोई भी परिवार भूखा ना रहे और राशन डीलर के खिलाफ उचित कार्रवाई की जाए। वही इस बाबत लक्सर उपजिलाधिकारी पुराण सिंह राणा ने बताया मिर्जापुर सादात गांव के राशन डीलर के खिलाफ कुछ ग्रामीणों द्वारा शिकायत आई है।जिसमें उनके द्वारा कहा गया राशन डीलर राशन देने में आनाकानी करता है।वही ग्रामीणों का कहना है कि उन्हें 3 महीने से राशन नहीं दिया गया है।इस संबंध में जांच कर उचित कार्रवाई की जाएगी।उन्होंने कहा राशन डीलर की मनमानी बर्दाश्त नहीं की जाएगी। हर परिवार को राशन मिले इसके लिए उचित व्यवस्था की जाएगी।