आधार कार्ड जरूरी, लेकिन लोग हो रहे परेशान जाने क्या है मामला

बेरीनाग— वर्तमान में सरकारी या किसी गैर सरकारी कार्यों में आधार कार्ड को अनिवार्य कर दिया गया है। ऐसे में जिन लोगों के आधार कार्ड नहीं बने हैं, उन्हें परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। बेरीनाग विकास खंड क्षेत्र में पोस्ट ऑफिस और बैंकों में कही पर भी आधार कार्ड न बनने से लोगों को आए दिन परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। बेरीनाग में सिर्फ ग्रामीण बैंक की एक शाखा में आधार कार्ड बनाये जाते हैं। वहां पर भी एक दिन में 25 लोगों के ही आधार कार्ड बनाए जा रहा हैं। वही दूरदराज क्षेत्रों से आधार कार्ड बनाने कई ग्रामीण तहसील मुख्यालय पहुंचते हैं। पूर्व में कई बार स्थानीय लोगों ने आधार कार्ड बनाने की समस्या क्षेत्र पंचायत की बैठक से लेकर तहसील दिवसों और अधिकारियों के समक्ष रख चुके हैं। लेकिन उसके बाद भी आज तक इसका कोई समाधान नहीं हुआ है। तो वही ग्रामीणों ने चेतावनी दी है कि अगर जल्द ही यहां आधार कार्ड बनाने का कार्य शुरू नहीं किया गया तो वह धरना-प्रदर्शन करने के लिए बाध्य होगें।