देहरादून पुलिस ने 1 वर्ष से फरार चल रहे 25000 के इनामी वांछित अभियुक्त को किया गिरफ्तार

💠भूमि धोखाधडी करने वाले अभियुक्तों के विरूद्ध दून पुलिस की कार्यवाही लगातार जारी।
🔶गैंगस्टर अधिनियम में 01 वर्ष से फरार चल रहे 25,000/ रु0 के ईनामी वांछित अभियुक्त को थाना बसन्त विहार पुलिस ने किया गिरफ्तार।
🔶अभियुक्त के विरूद्ध जनपद के विभिन्न थानो में पंजीकृत हैं जमीनी धोखाधडी के कई अभियोग।
🔷नाम पता अभियुक्त:- अतीक अहमद पुत्र स्वर्गीय मोहम्मद मोबीन निवासी तुतोवाला थाना पटेलनगर देहरादून उम्र 58 वर्ष
🔶आपराधिक इतिहास:
(1) मुकदमा अपराध संख्या 476/ 21 धारा 420 /120 बी/467/468/471/506 भादवि थाना कोतवाली नगर देहरादून
(2) मुकदमा अपराध संख्या 373/21 धारा 420/467/468/471/120 बी/147/504/506 भादवि थाना कोतवाली नगर देहरादून
(3) मुकदमा अपराध संख्या 186/ 16 धारा 420/467/468/471/426 भादवि थाना प्रेमनगर देहरादून
(4) मुकदमा अपराध संख्या 568/ 22 धारा 2/3 गैंगस्टर अधिनियम कोतवाली नगर देहरादून