नशा तस्करों पर दून पुलिस का बडा प्रहार, 8 लाख की स्मैक के साथ दो किया गिरफ्तार
।
🔶साढे आठ लाख रू0 कीमत की 86 ग्रा0 स्मैक के साथ 02 अभियुक्तों को थाना रायवाला पुलिस ने किया गिरफ्तार।
🔳विवरण गिरफ्तार अभियुक्त:-
1️⃣पप्पू श्रीवास्तव पुत्र रामकुमार नि0 ग्राम खिरका थाना फतेहगंज तह0 मीरगंज बरेल उ0प्र0 उम्र-32 वर्ष
2️⃣शहनवाज सिद्दीकी उर्फ शानू पुत्र श्री आबिद हसन नि0 अंसारी मौहल्ला फतेहगंज तह0 मीरगंज बरेली उ0प्र0 उम्र-25 वर्ष ।
🔶बरेली से रायवाला सप्लाई करने लाए थे स्मैक।
🔷जल्दी अमीर बनने के चक्कर में पडे स्मैक तस्करी के गंदे धंधे में।
पुलिस टीम द्वारा की गयी कार्यवाही*:- उपरोक्त आदेश/निर्देशों के क्रम में गठित पुलिस टीम द्वारा रायवाला चौक से आगे मुख्य मार्ग पर रेलवे स्टेशन के पास दौराने गश्त/चैकिंग 02 व्यक्ति संदिग्ध अवस्था में खडे दिखाई दिये। जो पुलिस टीम को देखकर दूसरी दिशा में मुडकर जाने लगे। संदिग्ध प्रतीत होने पर पुलिस टीम द्वारा दोनो युवकों को पकडते हुए पूछताछ की गयी तो उनके द्वारा अपना नाम 01: पप्पू श्रीवास्तव पुत्र रामकुमार निवासी ग्राम खिरका थाना फतेहगंज तहसील मीरगंज बरेल उ0प्र0 उम्र-32 वर्ष व 02:- शहनवाज सिद्दीकी उर्फ शानु पुत्र श्री आबिद हसन निवासी अंसारी मौहल्ला फतेहगंज थाना फतेहगंज तह0 मीरगंज बरेली उ0प्र0 उम्र-25 वर्ष बताया गया। जिनसे भागने का कारण पूछा गया तो वह घबराते हुए कोई स्पष्ट जवाब नहीं दे पाये। जिनकी तलाशी लेने पर दोनो अभियुक्तों के पास से प्लास्टिक की पन्नी में छिपाकर रखी गयी कुल 86 ग्राम अवैध स्मैक बरामद हुई। प्रारम्भिक पूछताछ में अभियुक्तों द्वारा उक्त स्मैक को मीरगंज बरेली से लाकर रायवाला में सुनयना मल्होत्रा नाम की महिला को देने के लिये आना बताया गया। अभियुक्तों के विरूद्ध थाना रायवाला पर मु0अ0सं0: 87/23 धारा: 08/21 एनडीपीएस एक्ट का अभियोग पंजीकृत किया गया। जिन्हें समय से मां0 न्यायालय के समक्ष पेश किया जायेगा।