विगत 02 वर्षों से फरार चल रहे वारण्टी को पौड़ी पुलिस ने पहुँचाया सलाखों के पीछे
श्रीनगर: वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक पौड़ी श्वेता चौबे के निर्देशन में पौड़ी पुलिस द्वारा फरार अपराधियों की धर पकड़ लगातार है जारी। श्रीनगर पुलिस ने माननीय न्यायालय के द्वारा जारी वाद संख्याः-190/2021, धारा-138 NI Act में वारण्टी अभियुक्त पंकज राणा (उम्र-36 वर्ष) पुत्र आनंद सिंह, निवासी-अतिथि जनरल स्टोर कीर्तिनगर, टिहरी गढ़वाल को कीर्तिनगर से गिरफ्तार करते हुये नियमानुसार आवश्यक वैधानिक की गयी।