खेल प्रशिक्षकों का बढ़ा गया मानदेय- रेखा आर्य

(A) 1. अर्जुन/दोणाचार्य पुरस्कार प्राप्तकार्त खिलाड़ी / प्रशिक्षक अथवा
2. ओलम्पिक / वर्ल्ड कप प्रतिभाग कर चुके खिलाड़ी / प्रशिक्षक अथवा
3. एशियाई / कॉमन वेल्थ एफो एशियन /सैफ गेम्स में पदक विजेता एवं एन0आई0एस0 से नियमित कोर्स का प्रशिक्षण डिप्लोमाधारी खिलाड़ी/प्रशिक्षक – *45000.00*
(B) 1. एशियाई / कॉमन वेल्थ एफो एशियन / सैफ गेम्स में पदक विजेता खिलाड़ी/प्रशिक्षक अथवा
2. ऐसे खिलाड़ी/प्रशिक्षक जिन्होंने एशियाई कॉमन वेल्थ एवं एफो एशियन प्रतियोगिता में प्रतिभाग किया हो एवं एन0आई0एस0 से नियमित कोर्स का प्रशिक्षण डिप्लोमाधारी खिलाड़ी/प्रशिक्षक:- *35000.00*
(C) 1. ऐसे खिलाड़ी/प्रशिक्षक जिन्होनें एशियाई कॉमन वेल्थ एफो एशियन /सैफ गेम्स प्रतियोगिता में प्रतिभाग किया हो या अन्य अंतराष्ट्रीय प्रतियोगिताओं में प्रतिभाग किया हो अथवा
2. एन०आई०एस० नियमित कोर्स का प्रशिक्षण डिप्लोमाधारी खिलाड़ी/प्रशिक्षक:- *25000.00*
(4) ऐसे खिलाड़ी/प्रशिक्षक जिन्होनें सिनियर नेशनल में पदक प्राप्त किया हो:- *20000.00*
(5) सिनियर वर्ग नेशनल में प्रतिभाग / अखिल भारतीय अंतर विश्वविद्यालय प्रतियोगिता में पदक प्राप्त कर्ता / अखिल भारतीय प्रतियोगिता में पदक:- *15000.00*
(6) अखिल भारतीय अन्तर विश्वविद्यालय प्रतियोगिता में प्रतिभाग / सीनियर नॉर्थ जोन में प्रतिभाग / जूनियर नेशनल में पदक / सब जूनियर में पदक / नेशनल स्कूल गेम्स में पदक / एन०आई०एस० सर्टिफिकेट कोर्स /भारतीय सेवा में सर्विसेज / कमाण्ड / अखिल भारतीय पुलिस गेम्स में पदक विजेता खिलाड़ी/प्रशिक्षक:- *12000.00*