हरिद्वार में महाशिवरात्रि की धूम, शिवालयों में उमड़ा आस्था का सैलाब

भगवान भोलेनाथ और माता पार्वती के विवाह के पावन पर्व महाशिवरात्रि पर पूरे देश में आस्था और भक्ति की लहर दौड़ रही है। धर्मनगरी हरिद्वार में भी शिवभक्तों का जनसैलाब उमड़ पड़ा है। खासकर कनखल स्थित दक्षेश्वर महादेव मंदिर में भक्तों की भारी भीड़ देखी जा रही है। दक्ष मंदिर में भगवान शिव का जलाभिषेक करने के लिए भक्त सुबह 4 बजे से ही लाइन में लगकर अपनी बारी का इंतजार कर रहे हैं। मंदिर परिसर “हर-हर महादेव” के जयघोष से गूंज उठा है। श्रद्धालु दूध, जल, बेलपत्र और भांग-धतूरा अर्पित कर भोलेनाथ की आराधना कर रहे हैं। हरिद्वार के विभिन्न मंदिरों में भी भक्तों की भारी भीड़ उमड़ रही है। महाशिवरात्रि के विशेष अवसर पर शिवालयों को आकर्षक फूलों और रोशनी से सजाया गया है। कांवड़ लेकर लौट रहे श्रद्धालु भी मंदिरों में जलाभिषेक कर रहे हैं। भीड़ को नियंत्रित करने के लिए पुलिस प्रशासन पूरी तरह सतर्क है, ताकि किसी तरह की अव्यवस्था न हो।
धार्मिक मान्यताओं के अनुसार, महाशिवरात्रि के दिन जो भक्त सच्चे मन से भोलेनाथ की आराधना करता है, उसकी सभी मनोकामनाएं पूर्ण होती हैं। श्रद्धालु इस पावन दिन का अधिकतम लाभ उठाने के लिए व्रत रखकर रात्रि जागरण और शिव पूजन कर रहे हैं। हरिद्वार में शिवभक्ति का ऐसा नजारा देखने लायक है, जहां आस्था और श्रद्धा का संगम देखने को मिल रहा है।