इंडियन एसोसिएशन ऑफ प्रेस-एन-मीडियामेन की ओर से सहायता राशि का चैक मृतक पत्रकार के आश्रित परिवार को सौंपा

देहरादून। उत्तराखंड में आयोजित हुए 38वें राष्ट्रीय खेलों की कवरेज के दौरान अपने कर्तव्य निर्वहन करते हुए युवा पत्रकार मंजुल सिंह मंजुला का हृदय गति रुकने जाने से असामयिक निधन हो गया। इस दुःखद घटना से पत्रकार वर्ग काफी आहत है।
इस अपूर्णनीय क्षति से इंडियन एसोसिएशन ऑफ प्रेस-एन-मीडियामेन (आईएपीएम) के राष्ट्रीय अध्यक्ष पवन सहयोगी एवं राष्ट्रीय महासचिव डॉ.डीडी मित्तल सहित पूरा आईएपीएम संगठन दुःखी था। कल आईएपीएम के राष्ट्रीय महासचिव डॉ. डी. डी. मित्तल ने स्थानीय पत्रकार सुरेश भट्ट, पवन नेगी एवं शक्ति सिंह बर्थवाल के साथ मृतक परिवार को उनके घर जाकर सांत्वना दी और तत्कालिक आर्थिक सहायता के तौर पर सहयोग राशि का चेक उनके परिवार को सौंपा।
आईएपीएम के राष्ट्रीय महासचिव व पत्रकार कल्याण कोष एवं मुख्यमंत्री पत्रकार पेंशन योजना, उत्तराखण्ड सरकार के सदस्य डा. मित्तल ने परिवार को भरोसा दिलाया कि उनकी आर्थिक सहायता के लिए उत्तराखंड पत्रकार कल्याण कोष से भी एक मुश्त सहायता राशि भी दिलाने के भरसर प्रयास किये जायेंगे। इस संबंध में एसोसियशन का एक प्रतिनिधिमंडल मा. मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी व महानिदेशक सूचना से मिलकर मृतक पत्रकार के परिवार को आर्थिक मदद के साथ-साथ उनकी पत्नि को नौकरी देने की मांग करेगा क्योंकि आश्रित पtरिवार को आर्थिक मदद से ज्यादा रोजगार की आवश्यकता है। मृतक पत्रकार की पत्नि भव मंजुला कॉमर्स स्नातक हैं। परिवार में वर्तमान में कमाई का कोई आधार नहीं है और दोनों बच्चे छोटे है और स्कूली शिक्षा प्राप्त कर रहेे हैं।