जम्मू-कश्मीर के प्रसिद्ध पर्यटन स्थल गुलमर्ग में बर्फबारी होने से पर्यटको मे काफी खुश देखने को मिला

श्रीनगर: जम्मू-कश्मीर के प्रसिद्ध पर्यटन स्थल गुलमर्ग में पिछले कुछ दिनों से लगातार बर्फबारी हो रही है, जिससे यहां आने वाले पर्यटक काफी खुश हैं। कुछ महीनों से गुलमर्ग के साथ-साथ कश्मीर घाटी के तमाम जिलों में सूखा पड़ा था और गुलमर्ग में भी बर्फबारी कम ही हुई थी, लेकिन अब गुलमर्ग में पर्यटक बर्फबारी का लुत्फ उठा रहे हैं। अगर खेलो इंडिया आयोजन की बात करें तो सरकार और जिला प्रशासन ने सभी जरूरी इंतजाम कर लिए हैं. बताया जा रहा है कि देश के विभिन्न राज्यों से खिलाड़ी गुलमर्ग आ रहे हैं, ऐसे में हर तरफ जमी बर्फ और बर्फबारी का नजारा इन खिलाड़ियों के लिए काफी सुखद बात है।