पत्नी को भी थी दहशतगर्दी विकास दुबे के काल कारनामों की जानकारी

दहशतगर्दी विकास दुबे के काले कारनामों की जानकारी उसकी पत्नी ऋचा दुबे को भी है. इसीलिए वह बच्चों के साथ लखनऊ में अलग रहती है. ताकि उसके बच्चों को कोई आंच ना आए. वह पर्दे के पीछे रहकर विकास का साथ भी देती है। जब भी पुलिस विकास को गिरफ्तार करने के लिए उसके घर गई तो पति ने सीसीटीवी कैमरे की रिकॉर्डिंग सोशल मीडिया पर वायरल कर दी और पुलिस को बदनाम करने लगी।प्रिया दुबे जिला पंचायत सदस्य हे.रिया दुबे का दबदबा सिर्फ विकास के दम पर है। वह पुलिस के सामने विकास के अपराधों पर पर्दा डालती आई है. विकास कहां और किस घटना में को अंजाम दे रहा है यह सब रिया दुबे को सब पता होता है.पुलिस की जांच में यह खुलासा हुआ है कि घर में लगे कैमरे अपने मोबाइल में कनेक्ट कर आ रखे थे. यहां की हर गतिविधि पर वह लखनऊ से नजर रखती थी. जब भी पुलिस विकास के घर में पहुंच ताछ के लिए जाती तो उसकी पत्नी कमरे की रिकॉडिंग वॉयरल कर देती।पुलिस इन बातो की भी बारीकी से जांच कर रही है।यह संपत्ति कई करोड़ की है. पुलिस प्रशासन मिलकर इसका पूरा लेखा-जोखा जुटा रहे हैं कि विकास के नाम पर और उनके रिश्तेदारों के नाम पर कितनी संपत्ति है. कितने घर हैं, कितने फ्लैट हैं, और उसकी कितनी जयदाद पत्नी के नाम पर है. इस सब का लेखा-जोखा पुलिस निकाल रही है. विकास पहले जिला पंचायत सदस्य उसके बाद उनकी पत्नी सपा से जिला पंचायत सदस्य भविष्य में प्रमुख बनने का ख्वाब देख रहे थे. इसके लिए उन्होंने पूरी तैयारी कर रखी थी। मुठभेड़ की घटना को अब तक 100 घंटे होने वाले हैं। लेकिन पुलिस के हाथ अभी भी खाली है। माना जा रहा है कि विकास यूपी बोर्ड को पार कर एमपी, राजस्थान, या नेपाल भाग चुका है. उत्तर प्रदेश के 75 जिलों को अलर्ट जारी कर दिया गया है. इसके बाद भी विकाश दुबे को गिरफ्तारी को लेकर 1लाख का इनाम भी घोषित किया गया है। उसे पकड़ने के लिए 7000 पुलिसकर्मी की रात दिन विकास के ठिकानों पर दबिश दे रही है. हालांकि अभी तक उसका कोई पता नहीं लगा।