रामगंगा नदी में बढ़ा पानी का जलस्तर, लोगों ने इस तरह पुल से पार की नदी

मुरादाबाद। रामगंगा में अचानक पानी बढ़ने से इस पर बना बल्लियाें का पुल बहना शुरू हो गया। किसी तरह से नाव लगाकर पुल को रोका और लोगों को नदी पार कराई। उधर दोनाें किनारों से पुल बहने के कारण शाम के समय उस पार फंसे किसानों को नाव से लाना पड़ा।
खो नदी रामगंगा में आकर मिल रही है। उसमें पानी बढ़ा तो रामगंगा का जलस्तर भी बढ़ गया। इसके अलावा कालागढ़ डैम से लगातार दो हजार क्यूसेक पानी बिजली बनाने के कारण छोड़ा जा रहा है। इसका असर भी रामगंगा में आ रहा है। यहां जिगर कालोनी के सामने तख्तियों, बल्लियों यानी लकड़ी का पुल रामगंगा पर बनाया गया है। बगला गांव समेत अन्य काफी गांवों के किसानों का रामगंगा के उस पार प्रतिदिन आवागमन है। चूंकि उनके खेत उस पार हैं। पीपल थाना, कोनी गांव, खते, खय्या, इस्लाम नगर, भोजपुर, मंझारा आदि गांवों के लोगों के आवागमन का मुख्य जरिया यही पुल है। सोमवार को अचानक पानी बढ़ने से यह पुल बह गया। दोनों किनारों से पुल बहा तो नाव लगाकर बमुश्किल रोका गया। किसानों को जल्दी जल्दी पार कराया गया। बावजूद इसके काफी किसान फंस गए और उन्हें नाव के जरिए पार कराना पड़ा। किसान राजपाल, मनोज, शमशेद, इस्लाम, आदि का कहना है कि पुल बहने से भारी परेशानी हो जाएगी