कानपुर पुलिस हत्याकांड के मुख्य आरोपी विकास दुबे की धरपकड़ जारी बदमाश के ऊपर 5 लाख का इनाम घोषित

लखनऊ: कानपुर पुलिस हत्याकांड के मुख्य आरोपी विकास दुबे को पकड़ने की कोशिश लगातार जारी है. इस बीच उत्तर प्रदेश पुलिस ने विकास दुबे पर घोषित इनाम को ढाई लाख से बढ़ाकर 5 लाख रुपए कर दिया है. बता दें, जिस वक्त शूटआउट हुआ, उस समय हिस्ट्रीशीटर विकास दुबे पर 50 हजार रुपये का इनाम घोषित था. इसके बाद इसे बढ़ाकर 1 लाख कर दिया गया था, लेकिन विकास की खबर न मिलने से परेशान आईजी ने इनाम की राशि बढ़ाकर ढाई लाख रुपये करने के लिए डीजीपी को खत लिखा था। कानपुर शूटआउट के मुख्य आरोपी विकास दुबे पर इनाम की राशि बढ़ा दी गई है। अब विकास दुबे के बारे में जानकारी देने वाले को 5 लाख रुपये का इनाम दिया जाएगा। 2 जुलाई की रात को बिकरू गांव में आठ पुलिसकर्मियों की निर्मम हत्या के बाद से ही गैंगस्टर विकास दुबे फरार है। पुलिस की तरफ से उसकी तलाश लगातार जारी है। फरीदाबाद एक होटल में विकास दुबे के छिपे होने की खबर मिली थी, जिसके बाद पुलिस ने छापेमारी की, जहां हिस्ट्रीशीटर विकास दुबे तो नहीं मिला, लेकिन उसका गुर्गा प्रभात पकड़ा गया।विकास दुबे के रिश्तेदार प्रभात समेत तीन लोगों को पुलिस ने हिरासत में लिया है. इनके पास से 4 असलहे बरामद हुए हैं, जिनमें 2 सरकारी असलहे हैं. दोनों सरकारी असलहों को 2 जुलाई की रात पुलिस से छीना गया था. पुलिस को एक सीसीटीवी फुटेज भी मिला है, जिसमें नीली शर्ट में एक शख्स दिखाई दे रहा ।विकास दुबे के करीबियों पर एक्शन जारी है. बुधवार सुबह हमीरपुर में विकास दुबे के दाहिने हाथ अमर दुबे को मार गिराया गया. इसके थोड़ी देर बाद पुलिस ने कानपुर में श्यामू वाजपेयी को एनकाउंटर में पकड़ लिया
743001 159581Hello! I just wish to give an enormous thumbs up for the excellent information you might have correct here on this post. I can be coming once again to your blog for more soon. 659539