कानपुर पुलिस हत्याकांड के मुख्य आरोपी विकास दुबे की धरपकड़ जारी बदमाश के ऊपर 5 लाख का इनाम घोषित
लखनऊ: कानपुर पुलिस हत्याकांड के मुख्य आरोपी विकास दुबे को पकड़ने की कोशिश लगातार जारी है. इस बीच उत्तर प्रदेश पुलिस ने विकास दुबे पर घोषित इनाम को ढाई लाख से बढ़ाकर 5 लाख रुपए कर दिया है. बता दें, जिस वक्त शूटआउट हुआ, उस समय हिस्ट्रीशीटर विकास दुबे पर 50 हजार रुपये का इनाम घोषित था. इसके बाद इसे बढ़ाकर 1 लाख कर दिया गया था, लेकिन विकास की खबर न मिलने से परेशान आईजी ने इनाम की राशि बढ़ाकर ढाई लाख रुपये करने के लिए डीजीपी को खत लिखा था। कानपुर शूटआउट के मुख्य आरोपी विकास दुबे पर इनाम की राशि बढ़ा दी गई है। अब विकास दुबे के बारे में जानकारी देने वाले को 5 लाख रुपये का इनाम दिया जाएगा। 2 जुलाई की रात को बिकरू गांव में आठ पुलिसकर्मियों की निर्मम हत्या के बाद से ही गैंगस्टर विकास दुबे फरार है। पुलिस की तरफ से उसकी तलाश लगातार जारी है। फरीदाबाद एक होटल में विकास दुबे के छिपे होने की खबर मिली थी, जिसके बाद पुलिस ने छापेमारी की, जहां हिस्ट्रीशीटर विकास दुबे तो नहीं मिला, लेकिन उसका गुर्गा प्रभात पकड़ा गया।विकास दुबे के रिश्तेदार प्रभात समेत तीन लोगों को पुलिस ने हिरासत में लिया है. इनके पास से 4 असलहे बरामद हुए हैं, जिनमें 2 सरकारी असलहे हैं. दोनों सरकारी असलहों को 2 जुलाई की रात पुलिस से छीना गया था. पुलिस को एक सीसीटीवी फुटेज भी मिला है, जिसमें नीली शर्ट में एक शख्स दिखाई दे रहा ।विकास दुबे के करीबियों पर एक्शन जारी है. बुधवार सुबह हमीरपुर में विकास दुबे के दाहिने हाथ अमर दुबे को मार गिराया गया. इसके थोड़ी देर बाद पुलिस ने कानपुर में श्यामू वाजपेयी को एनकाउंटर में पकड़ लिया
Get in on the action and win big with our exciting range of casino games! Join now and start winning! ActionPacked OnlineCasino Hawkplay
Looking for the best online casino experience? Look no further! Join us now and start winning! BestExperience OnlineCasino Lucky Cola
Build your empire and crush your foes! Lucky Cola
Ready for the ultimate adventure? Join now! Lucky Cola
insurance | Insurance in Retirement Planning: Insurance plays a crucial role in retirement planning. MAFA Insurance advises considering long-term care, life insurance, and annuities as part of a comprehensive retirement strategy.