शहीदों का बलिदान नहीं जाएगा व्यर्थ- ऊर्जा मंत्री श्रीकान्त शर्मा

प्रदेश के ऊर्जामंत्री श्रीकान्त शर्मा ने कानपुर में मुठभेड़ के दौरान मथुरा बरारी के शहीद हुए पुलिस कर्मी जितेन्द्र कुमार के घर जाकर उन्हें प्रमाण पत्र देते हुए कहा कि जितेन्द्र कुमार का बलिदान व्यर्थ नहीं जायेगा। अपराधी यथाशीघ्र सलाखों के पीछे होंगे। प्रदेश सरकार एवं पुलिस प्रशासन ने अनेकों टीम बनाकर अपराधियों के पीछे लगी हुई हैं।
मथुरा प्रदेश के ऊर्जा मंत्री श्रीकांत शर्मा ने कानपुर में शहीद हुए पुलिसकर्मी जितेंद्र के घर पहुंचकर प्रदेश सरकार की ओर से उसके परिजनों को 1 करोड़की सहायता राशि प्रदान की मथुरा के थाना रिफाइनरी इलाके के बरारी का रहने वाला जितेंद्र कानपुर में शहीद हो गया था प्रदेश सरकार द्वारा शहीद के परिजनों को एक एक करोड़ की राशि प्रदान किए जाने की घोषणा की गई थी इसी के अंतर्गत प्रदेश के ऊर्जा मंत्री श्रीकांत शर्मा ने शहीद जितेंद्र के घर पहुंचकर प्रदेश सरकार की ओर से एक करोड़ रुपए की सहायता राशि प्रदान की शहीद के परिजनों ने प्रदेश सरकार द्वारा सहायता राशि प्रदान किए जाने पर प्रदेश सरकार का आभार व्यक्त किया है ।
509367 961756Cheers for this exceptional. I was wondering whether you were planning of publishing similar posts to this. .Keep up the superb articles! 430769