करंट लगने से युवक की मौत

कोटद्वार:
करंट लगने से युवक की मौके पर हुई मौत।
घमण्डपुर स्थित मां वैष्णो दूध डेयरी में आज सुबह हुआ हादसा।
मृतक बारिश में भीगा था, डेयरी में रखे फ्रीजर से लगा करंट।
मृतक 28 वर्षीय सचिन कुमार पुत्र ऋषिपाल सिंह जिला बिजनौर के नजीबाबाद थाना अंतर्गत ग्राम जहानाबाद निवासी था।
मृतक अपने भाई मुकुल कुमार के साथ यहाँ रहता था।