टिहरी पहुंचकर मंत्री रेखा आर्य ने ली कोरोना राहत बचाव की जानकारी

टिहरी जिले के दौरे पहुंची मंत्री रेखा आर्य ने कोरोना में राहत बचाव के कार्यों की जानकारी ली तो वहीं भाजपा कार्यकर्ताओं से पार्टी कार्यालय में मुलाकात की। मंत्री रेखा आर्य ने पत्रकारों के सवालों के जवाब में कहा कि प्रदेश सरकार पर्यटन के बढ़वा देने के लिये प्रयास कर रही है। कोरोना माहमारी से पर्यटन को नुकसान हुआ है लेकिन उस नुकसान का आंकलन कर सरकार हर तरफ से मद्दत करेगी। उन्होंने कहा कि केंद्र सरकार द्वारा 20 लाख करोड़ का बजट आवंटित किया गया है। जिसमे उत्तराखंड को भी काफी फायदा मिलेगा।