दून की सड़कों में फिर से दौड़ेंगे सिटी बस

देहरादून में लॉकडाउन-4 में सरकार की गाइडलाइन के अनुसार सार्वजनिक वाहन, सिटी बस और विक्रम को सोशल डिस्टेंसिंग के साथ संचालन की अनुमति दे दी गई थी। जिसके तहत सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करते हुए सिर्फ 50 फीसदी सवारी ही बैठाने के निर्देश दिए गए थे. घाटे को देखते हुए सिटी बस यूनियन ने बसें नहीं चलाई। कैबिनेट बैठक के बाद सिटी बस व परिवहन विभाग का किराया दोगुना कर दिया गया है. जिसके बाद सिटी बस यूनियन ने आज से शहर में सिटी बसें चलाने का निर्णय लिया है