सीएम योगी आदित्यनाथ ने कोरोना मरीजों के इलाज की स्थितियों का लिया जायजा

लखनऊ
सीएम योगी आदित्यनाथ ने गोरखपुर के बीआरडी मेडिकल कालेज में कोरोना मरीजों के इलाज की स्थितियों का जायजा लिया।
सीएम ने 500 बेड के बाल संस्थान के निर्माण को भी देखा। मुख्यमंत्री ने अधिकारियों को निर्देश दिया कि इस संस्थान के भवन में तीन सौ बेड का नया कोविड-19 अस्पताल 30 अगस्त तक हर हाल में तैयार करें।
मुख्यमंत्री ने कहा कि 70 हजार टीमें डोर टू डोर सर्वे कर कोरोना मरीजों का पता लगा रही हैं। रोज एक लाख से अधिक नमूनों की जांच की जा रही है। अधिक जांच के चलते कोरोना मरीजों की तादाद भी बढ़ रही है।