नृत्य गोपाल दास की तबियत बिगड़ने
राम जन्मभूमि ट्र्स्ट के अध्यक्ष नृत्य गोपाल दास की तबियत बिगड़ी।
– नृत्य गोपाल दास की तबियत बिगड़ने के बाद डाक्टरों को बुलाया गया।
– नृत्य गोपाल दास इस वकात मथुरा मे है।
– वहाँ कृष्ण जन्माष्टमी के आयोजन में हर वर्ष की तरह गये थे।
– सूत्रों के मुताबिक नृत्य गोपाल दास को साँस लेने में दिक़्क़त जिसके बाद ऑक्सीजन लगाई गयी।
– अभी तक कोरोना की पुष्टि नहीं है।
– आगरा के सीएमओ और तमाम डाक्टर्स नृत्य गोपाल दास के इलाज के लिये पहुँचे है।